बगदादी बैटरी

जैसे कि आप जानते है सन 1800 में पहला बैट्री आविष्कार किये Alessandro Volta ने।

पर क्या आप जानते है उससे भी पहले के लोग भी बैट्री के प्रयोग करते थे।
क्या आप पारसी बैट्री या बागदादी बैट्री का नाम सुने है?

https://en.m.wikipedia.org/wiki/Baghdad_Battery

 पारसी यज़ीदी लोगो ने बनाया था.

वहा पारसीया एवं शासनिया वंश का राज था।
ये लोग अग्नि के उपासना करते थे और ऋषि अंगिरा(जिन्होंने वेद अनुसार अग्नि का आविष्कार किया) के वंशज थे।
प्राचीन ईराक और इरान में जितने फायर टेम्पल(अग्निदेव मंदिर) था वो सब अरब के इस्लामिक आक्रामक द्वारा या तो तोड़ दिया गया या फिर मस्जिद बना दिया गया ।

 पारसी राजा द्वितीय खुसरु को बार बार धमकी भरा खत लिखकर हजरत मोहम्मद ने इस्लाम कुबूल करने को कहा ।उसके बाद बहुतो युद्ध हुया बिश्वके ईतिहास में बड़े युद्ध में इसे भी शामिल किया गया ।

https://en.m.wikipedia.org/wiki/Muslim_conquest_of_Persia

अब अधिकतर यज़ीदी मुस्लिम बन चुके है।
जो मुस्लिम नही बने वो मुस्लिमो द्वारा कष्ट पंहुचाये जाते है।

इजराइल,इरान और ईराक में थोड़ा वहुत यज़ीदी लोग ही बस टीके हुये है इस लड़ाई में अपनी संस्कृति को वचाने के लिए

और इधर भारत भी लड़ाई कर रहा है अपनी संस्कृति को वचाने के लिए ।

खैर प्रश्न ये था बैट्री का आविष्कार वहुत प्राचीन है ।

👉भारत के विद्युत शास्त्र आगस्त संहिता के बारे में जिनको शंका था उनके लिए ये पोस्ट सेयर हो रही है ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2313267348989954&id=2098188830497808

आज नये तरीके से खोज निकालने का मतलब ये नही है के बिज्ञान आज आगे है ।

बिज्ञान कल भी था आज भी है हमेशा रहेगा ।
अलग अलग रुप में।

#कृष्णप्रिया

Comments