धर्मराजेश्वर मंदिर

#धर्मराजेश्वर_मंदिर

यह गुफा मंदिर मंदसौर जिले की गरोठ तहसील में स्थित है। मध्य प्रदेश, भारत

धर्मराजेश्वर गुफा मंदिर एक अखंड मंदिर है जो आकार में 50 मीटर, चौड़ाई 20 मीटर और गहराई 9 मीटर की ठोस प्राकृतिक चट्टान से उकेरी गई है। यहां एक मुख्य मंदिर है मंदिर में एक बड़ा शिवलिंग है।

इसे लोग लिटिल केलासा भी बोलते हैं
क्योंकि यह देखने पर आपको एलोरा में स्थित कैलाश मंदिर की तरह ही दिखाई पड़ता है

इसी शैली के अंदर उड़ीसा के अंदर लिंगराज मंदिर है इसी शैली में महाराष्ट्र में एलोरा स्थित कैलाश मंदिर है
भारत में इसी शैली में कुछ और मंदिर है जो अलग-अलग शासनकाल में बने हुए हैं

भारत में पहाड़ों को काटकर मंदिर बनाने की कला हजारों साल पूर्व से है
मंदिर में अद्भुत शिल्प कला आपको दिखाई पड़ती है जो इसे और भी सुंदर बनाती हैं
#Hindutemple #incrediblebharat
✍️ #पृथ्वीराजसनातन ~~#राज_सिंह~~

Comments

Popular Posts

राजा पेरुमल मक्का गये और वही ईस्लाम कबूल करे इसका कोई पुख्ता प्रमाण ईतिहासकारो के पास नही है। कुछ मुस्लिम लेखक के अनुसार मक्का से लौटते समय उनका देहांत होगया मरने से पहले उन्होंने एक खत के जरिए ईस्लाम कुबूल की बात अपने राज्य के अधिकारियो को भेजा और मस्जिद स्थापना की बात कही और बनाया गया केरल का पहला मस्जिद केवल एक खत के सहारे। कुछ हिन्दूयो को अब भी संदेह है राजा पेरुमल को काफिर समझकर मार दिया गया था फिर उनकी झूठी फरमान लेकर भारत में आये और मंदिर तोड़ कर मस्जिद बनाया गया। अलतकिया (छद्म मित्रता ) के सहारे इस्लाम की शुरुआत हो गई दक्षिण भारत के केरल में। हजारो हिन्दूयो का धर्म परिवर्तन कराया गया उसके बाद। ये सच्ची ईतिहास तोड़ मड़ोर कर राजा पेरुमल को वदनाम कर दिया जो जिंदा भारत बापस ही नही आ पाये।