धर्मराजेश्वर मंदिर

#धर्मराजेश्वर_मंदिर

यह गुफा मंदिर मंदसौर जिले की गरोठ तहसील में स्थित है। मध्य प्रदेश, भारत

धर्मराजेश्वर गुफा मंदिर एक अखंड मंदिर है जो आकार में 50 मीटर, चौड़ाई 20 मीटर और गहराई 9 मीटर की ठोस प्राकृतिक चट्टान से उकेरी गई है। यहां एक मुख्य मंदिर है मंदिर में एक बड़ा शिवलिंग है।

इसे लोग लिटिल केलासा भी बोलते हैं
क्योंकि यह देखने पर आपको एलोरा में स्थित कैलाश मंदिर की तरह ही दिखाई पड़ता है

इसी शैली के अंदर उड़ीसा के अंदर लिंगराज मंदिर है इसी शैली में महाराष्ट्र में एलोरा स्थित कैलाश मंदिर है
भारत में इसी शैली में कुछ और मंदिर है जो अलग-अलग शासनकाल में बने हुए हैं

भारत में पहाड़ों को काटकर मंदिर बनाने की कला हजारों साल पूर्व से है
मंदिर में अद्भुत शिल्प कला आपको दिखाई पड़ती है जो इसे और भी सुंदर बनाती हैं
#Hindutemple #incrediblebharat
✍️ #पृथ्वीराजसनातन ~~#राज_सिंह~~

Comments