होयसलेश्वर मंदिर

#होयसलेश्वर_मंदिर,
भगवान शिव को समर्पित एक मंदिर है जो कर्नाटक के हलेबिड नामक स्थान पर स्थित है।



मंदिर 1000 साल पुराना है

मंदिर की जो शिल्प कला है वह देखते ही बनती है 1000 साल पहले इतनी अच्छी शिल्प कला और इतनी अच्छी कारीगरी वह भी ऐसे पत्थरों पर जिन्हें आज के टाइम भी काटना बहुत ज्यादा मुश्किल है

मंदिर की बाहरी दीवारों से लेकर मंदिर की छत तक इतनी बारीक कारीगरी की हुई है जिसे कोई भी एक बार देखता है तो देखता रह जाता है


इस मंदिर में आपको सभी देवताओं की मूर्तियां मिलेगी साथ में महाभारत और रामायण काल की कुछ मूर्तियां भी हैं जो  महाभारत और रामायण  को दर्शा रही हैं

मंदिर के अंदर 108 पिल्लर है जिस पर इतनी अच्छी मोल्डिंग की हुई है वह बिना लेथ मशीन के मुश्किल है और लेथ मशीन का आविष्कार अभी कुछ सालों पहले ही हुआ है तो 1000 साल पहले बिना मशीन के यह सब कैसे हुआ होगा?

कुछ मूर्तियां तो देखने लायक है आपको उनके हाथों में दूरबीन ,मिसाइल दिखाई पड़ती है

अभी कुछ समय पहले ही अमेरिका की एक टीम यहां पहुंची थी इसका निरीक्षण करने के लिए तो उनको समझ नहीं आया कि हजार साल पहले यह कैसे मुमकिन हुआ उन्होंने इस बात को स्वीकारा है कि उनके पास आज से भी ज्यादा उन्नत तकनीक थी

इस लेख में मैं सब कुछ तो आपको नहीं बता पाऊंगा लेकिन आप इस लेख के जरिए इस मंदिर के बारे में ज्यादा से ज्यादा सर्च करके जानकारी प्राप्त करें

#HoysaleshwaraTemple
#Hindu_temple_in_Halebidu_Karnataka

ॐ नमो नारायण
#पृथ्वीराजसनातन

Comments